उत्तरकाशी-तीन मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, इस अग्निकांड में दो लोग बुरी तरह झुलसे,घर मे रखा लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 17, 2021

उत्तरकाशी-तीन मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, इस अग्निकांड में दो लोग बुरी तरह झुलसे,घर मे रखा लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

 उत्तरकाशी-तीन मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, इस अग्निकांड में दो लोग बुरी तरह झुलसे,घर मे रखा लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

उत्तरकाशी ।।जनपद बड़कोट तहसील के अंतर्गत  कल  शाम को नंदगांव में सिलेंडर फटने से तीन मंजिला मकान में भीषण  आग लग गई।इस अग्निकांड में  मां और बेटी बुरी तरह से  झुलस गईं ।बताते चलें कि बड़कोट तहसील के नंदगांव में कल शाम को तीन मंजिला लकड़ी के मकान  में  भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर में मौजूद मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गईं. दोनों को 108 की मदद से सीएचसी  सेंटर बड़कोट में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

अग्निकांड का वीडियो-1



जानकारी के अनुसार नंदगांव निवासी समा देवी और उनकी बेटी भारती रसोई गैस सिलेंडर पर कल शाम को अपने घर  चाय बना रही थीं।कि  तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया  जिससे के कारण  तीन मंजिला लकड़ी के मकान  में  भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि समा देवी और भारती को घर से बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं मिला और दोनों  इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गईं।


अग्निकांड वीडियो-2

जब आगजनी कि इस घटना की जानकारी गाँव वालों को लगी तो पूरे गाँव के लोग एकत्रित हो गए लेकिन मकान में लगी  आग की लपटों को देखकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और मकान फसे तथा बुरी तरह से झुलसे  मां-बेटी को घर से बाहर निकाला. दोनों को गंभीर हालत में 108 की मदद से सीएचसी सेंटर बड़कोट पहुंचाया गया ।ग्रामीणों ने आग पर तो काबू पा लिया था, लेकिन तबतक घर में रखा लाखों का  सारा सामान जलकर  राख हो गया था।वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि   प्रभावितों को तत्काल सहायता दी जा रही है. वहीं घायलों का उपचार सीएचसी सेंटर बड़कोट में चल रहा है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235