उत्तरकाशी-मुसडगांव-कुलेथ मोटर मार्ग के जगह-2 क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात शीघ्र सड़क मार्ग को आवागमन के लिए दुरस्त करने की उठाई मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 4, 2021

उत्तरकाशी-मुसडगांव-कुलेथ मोटर मार्ग के जगह-2 क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात शीघ्र सड़क मार्ग को आवागमन के लिए दुरस्त करने की उठाई मांग

 उत्तरकाशी-मुसडगांव-कुलेथ मोटर मार्ग के जगह-2 क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात शीघ्र सड़क मार्ग को आवागमन के लिए दुरस्त करने की उठाई मांग

उत्तरकाशी।।धारकोट- मुसडग़ांव -कुलेथ मोटर मार्ग को लेकर  मुसडग़ांव के ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी से मुलाकात की  और  सड़क मार्ग को आवगमन के लिए सुचारू करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता लोनिवि से उक्त सड़क मार्ग को लेकर तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तथा सड़क मार्ग को तत्काल आमजन के आवगमन के लिए सुचारू करने को कहा।


बताते चलें कि जनपद में हो रही तेज बारिश से मुसडगांव-कुलेथ मोटर जगह-2 क्षतिग्रस्त हो रखा है जिससे ग्रामीणों सहित बीमार लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।इसी को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात की और जल्द मार्ग को दुरस्त की मांग की इधर अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि धारकोट- मुसडग़ांव -कुलेथ मोटर मार्ग  बीती 28 जुलाई को भारी बारिश के कारण एवं गदेरे के उफान अधिक  होने के कारण सड़क मार्ग का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क मार्ग 01 अगस्त को  यातायात के लिए सुचारू किया गया। वर्तमान में भारी बारिश के चलते डामरीकरण का कार्य किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। मौसम अनुकूल होने के बाद डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सेतु के एबेटमेंट व यार्ड में सेतु के फैब्रिकेशन कार्य समाप्ति पर है। जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में प्राकृतिक आपदा से बंद होने वाली ग्रामीण सड़क मार्गों को त्वरित गति के साथ आवगमन के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235