उत्तरकाशी-आपदा प्रभावित क्षेत्र निराकोट गांव पहुंचे भाजपा नेता जगमोहन रावत सुनी आपदा पीड़ितों की समस्या,हर सम्भव मदद का दिया पीड़ितों भरोसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 4, 2021

उत्तरकाशी-आपदा प्रभावित क्षेत्र निराकोट गांव पहुंचे भाजपा नेता जगमोहन रावत सुनी आपदा पीड़ितों की समस्या,हर सम्भव मदद का दिया पीड़ितों भरोसा

 उत्तरकाशी-आपदा प्रभावित क्षेत्र निराकोट गांव पहुंचे भाजपा नेता जगमोहन रावत सुनी आपदा पीड़ितों की समस्या,हर सम्भव मदद का दिया पीड़ितों भरोसा




उत्तरकाशी।।भटवाडी विकासखंड के निराकोट गांव में पिछले जुलाई माह में अतिवृष्टि और बारिश   बहुत ज्यादा नुकसान हुआ आवागमन के रास्ते पुल और  ग्रामीणों के खेत बह गए थे ।साथ ही अब ग्रामीणों को  रोजमर्रा की कही प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है इसी को  देखते हुए आज विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख  विनीता रावत व भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत निराकोट गांव पहुंचे और  ग्रामीणों  की समस्या सुनी।साथ ही आपदा पीड़ित लोगों को  भरोसा दिलाते हुए कहा कि गाँव में अतिवृष्टि बारिश से जो भी नुकसान हुआ है  इसके  लिए जिला प्रशासन से वार्ता हो गई है गांव की जो भी समस्याएं है जैसे सम्पर्क मार्ग  या फिर ग्रामीणों के शौचालय, गोशाला जो क्षतिग्रस्त हुए है इसके  लिए खण्ड विकास अधिकारी से बात कर स्टमेट बनाने के लिए बोल  गया है ।




वहीं भाजपा नेता जगमोहन रावत और ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सम्पर्क,पुल  शौचालय या गौशाला इन सभी पर जल्द कार्य  कार्य प्रारम्भ करने को कहा गया है । वही गाँव में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामीणों  के द्वारा बताया गया की गाँव में पानी की सबसे बड़ी समस्या है जिसके लिए ब्लॉक प्रमुख  के द्वारा मौके से ही जल संस्थान के कर्मचारीयों से बात कर यथा शीघ्र  कार्य करने को कहा गया जिस पर विभाग द्वारा कहा गया कि  दो दिन के अंदर पेयजल  सुचारू हो जाएगा  




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235