उत्तरकाशी-विकासखंड भटवाडी में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने आयुष रक्षा किटों का किया वितरण , आयुष रक्षा किट कोरोना महामारी में बढ़ाएगी रोगप्रतिरोधक क्षमता 
|  | 
|  | 
उत्तरकाशी।।जनपद के सीमान्त  विकासखंड भटवाड़ी में आज करोना  महामारी से बचाव के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि किटों का वितरण  का विधिवत बउद्घाटन  ब्लॉक   प्रमुख विनीता रावत , के नेतृत्व में  किया गया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी  अधिकारी  डॉक्टर  रमाशंकर बलूनी  एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  जगमोहन सिंह रावत तथा ग्राम पंचायत भटवाड़ी के प्रधान  राकेश रतूड़ी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल अंकिता राणा ,विकासखंड भटवाड़ी के समस्त स्टाफ को  80 आयुष रक्षा किटों का वितरण किया गया।आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट वितरण के लिए ब्लॉक  प्रमुख  ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद व्यक्त किया ।वहीं ब्लॉक् प्रमुख ने कहा कि आयुष  किट आयुर्वेदिक सुरक्षा  कोरोना महामारी के लिए बहुत ही उपयोग है इसका बहुत अच्छे ढंग से हमें सेवन करना चाहिए यह आयुर्वेदिक आयुष किट हमारी कोरोना वायरस से रक्षा करेगी और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगी।|  | 
|  | 
इस अवसर पर ,डॉ विजय कुमार गोला नोडल अधिकारी भटवाड़ी, फार्मेसिस्ट अजित पवार ,दुर्गेश नौटियाल, विनय भूषण,वार्ड बॉय संपूर्णानंद ,विनोद उनियाल, जसपाल, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
 
       
    
 
 
          
      
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment