उत्तरकाशी-सफाई कर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल,नहीं मिला पिछले 7 महिनों से वेतन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 6, 2021

उत्तरकाशी-सफाई कर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल,नहीं मिला पिछले 7 महिनों से वेतन

 सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

उत्तरकाशी-सफाई कर्मियों ने शुरू की  अनिश्चितकालीन हड़ताल,नहीं मिला पिछले 7 महिनों से वेतन

उत्तरकाशी ।।नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकाशी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।दरअसल इन लोगों की दो सूत्रीय मांग है।सबसे पहले और बड़ी मांग इन सफाई कर्मियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिला है।जिससे इनका कहना है इस कोरोना काल मे जब लोग कोरोना कर्फ्यू के कारण घरों में है और  नगर का सारा कूड़ा-कचरा  सफाई कर्मी साफ कर रहे है।लेकिन वेतन न मिलने से  हमें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इतना ही नहीं इन सफाई कर्मियों का कहना है कि साफ-सफाई का कार्य नगरपालिका हमे से नित्य प्रति करवाती है लेकिन वेतन हम लोगों को वर्षों से कभी चार माह बाद,कभी 8 माह बाद ऐसे मिलता आ रहा है  इसलिए हम लोगों को समय से वेतन मिले। 

वहीं दुसरी मांग इन सफाई कर्मियों है कि  2011 से सफाई कर्मियों का पीएफ नहीं कटा है। इन दोनों मांगों को लेकर आज से उत्तरकाशी बाडाहाट नगरपालिका के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।वहीं इनका कहना है कि इस बारे में कई बार नगरपालिका और जिला प्रशासन को हमारे द्वारा लिखित रूप में सूचित किया गया।लेकिन हमारी मांगों पर न तो नगरपालिका और न जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की गई इसलिये मजबूरन हमे आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।इन सफाई कर्मियों का ये भी कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।वहीं नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकाशी के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से अब नगर में साफ-सफाई की दिक्कतें सामने आ सकती है।



इस अवसर पर रवि अध्यक्ष सफाई कर्मी संगठन,राजेंद्र चोटियाल सह-सचिव,अंकित,विनोद,अजूलाल,रोहित,जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235