उत्तरकाशी-विकासखंड भटवाडी के ग्राम सभा उत्तरों में भगवान राजा देवता (ऐडा महाराज) के नवनिर्मित मन्दिर का जीर्णोद्धार, वास्तु कार्यक्रम में भटवाडी प्रमुख विनीता रावत एवं भाजपा नेता जगमोहन रावत पहुंचे,क्षेत्र की खुशहाली के लिए की पूजा-अर्चना
उत्तरकाशी।। ग्राम सभा उत्तरों के युवाओं के स्वयं के द्वारा श्रमदान सेवाकर भगवान राजा देवता (ऐडा महाराज) का जीर्णोद्धार मंदिर का पुनः नवनिर्माण किया गया जिसके वास्तु कार्यक्रम में आज विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत व भाजपा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत पहुंचे जहाँ उन्होंने भगवान शकरेश्वर नागराजा देवता डोली के साथ पूजा का शुभारंभ किया ग्राम प्रधान धर्मवीर सिहं व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम देवी भी इस मौके पर मौजूद रहे।साथ ही ग्रामीणों ने इस अवसर पर प्रमुख और भाजपा नेता जगमोहन रावत का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
वहीं इस असवर पर ग्रामीणों ने प्रमुख विनीता रावत के समक्ष ग्राम सभा की विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस पर प्रमुख ने गांव की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों को हर सम्भव सामाधन का भरोसा दिलाया।इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे पुनः प्रमुख बनने का सौभाग्य मिला और हम सबको एक दुसरे के सहयोग से मिलकर विकास को आगे बढ़ना है और यह तभी सम्भव होगा जब हम लोग मिलकर विकास के लिए एक साथ आगे बढ़ेंगे इस दौरान गाँव के समस्त बुजुर्ग महिलाएं युवक मंगल दल, महिला मंगल दल एवं विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment