उत्तरकाशी-लोक निर्माण विभाग की आवासीय कालोनी में देर रात्रि को लगी भीषण आग,अग्नि कांड की इस घटना में बाल-2 बचे कुछ लोग
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय विश्वनाथ चौक के समीप लोक निर्माण विभाग की आवासीय कालोनी में रात्रि को लगभग 2:50 बजे आचनक आग लग गई।आग इतनी तेजी से लगी कि कुछ मिनटों में घर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना में जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ लोग इस घटना में बाल-2 बचे वहीं जब आग लगी तो आसपास के लोगों ने फायर सर्विस को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी,तत्काल फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाकर आग को काबू किया गया।
वहीं विभाग के द्वारा जानकारी मिली कि अभी हाल ही में लोक निर्माण विभाग भटवाडी में कार्यरत जेई उमा राणा को आवासीय कालोनी में आवास आवंटित हुआ था। जब आग लगी तो आवास में कुछ लोग सो रहे थे आचनक उमा राणा कि नीदं खुली तो देखा कि आग की लपटों से पूरा घर जल रहा था तब सभी लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे ।लेकिन घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया
वहीं आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment