उत्तरकाशी-बृजमोहन राणा ने गांव में ही शुरू किया स्वरोजगार ,अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ा रोजगार से - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, April 14, 2021

उत्तरकाशी-बृजमोहन राणा ने गांव में ही शुरू किया स्वरोजगार ,अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ा रोजगार से

 उत्तरकाशी-बृजमोहन राणा ने गांव में ही शुरू किया स्वरोजगार ,अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ा रोजगार से

उत्तरकाशी।।। आज डुंडा ब्लॉक के सिंगुणी गांव में बृजमोहन राणा ने अपना स्वरोजगार शुरू किया है जिसका उद्घाटन डुंडा ब्लॉक के प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोहली ने किया । बृजमोहन राणा इससे पूर्व दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर के पद पर कार्य था लेकिन कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा तो उत्तराखंड में कई प्रवासी ने अपने घरों की और आने लगे । कई युवा जो बाहरी राज्यों में रोजगार करते थे अपने घर आने से बेरोजगार हो गए जिसमें से सिंगुणी  गांव के बृजमोहन राणा भी शामिल थे।वहीं  बृजमोहन राणा ने मन में लक्ष्य बनाया कि अपने गावं में ही स्वरोजगार शुरू करना है और अपने साथ गावं के कुछ और युवाओं को भी रोजगार देना है।

मन में दृढ़ संकल्प लेकर सिंगुणी गांव के बृजमोहन राणा ने "प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम" के तहत अपने ही गांव में स्वरोजगार शुरू किया जिसमें सरकार की तरफ से भी बृजमोहन राणा को सहायता मिली है गांव में ही स्वरोजगार शुरू करके बृजमोहन राणा ने गावं के  चार अन्य लोगों को भी अपने साथ रोजगार   दिया है वही आज युवा रोजगार की तलाश में बड़े-बड़े शहरों की ओर अपने घरों से पलायन कर रहे हैं लेकिन जबकि स्वरोजगार की विभिन्न सम्भावनाएं हमारे पहाड़ों में ही उपलब्ध है अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है यही कार्य बृजमोहन राणा भी कर रहे हैं बृजमोहन राणा ने अपने गांव में पेपर गिलास, पेपर प्लेट, मेपकिन  बनाने का कार्य शुरू किया है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235