उत्तरकाशी-""अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"" पर जिला चिकित्सालय में हुए कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित बतौर मुख्यातिथि रही मौजूद ,उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
उत्तरकाशी।।।आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला चिकित्सालय में मुख्य अतिथि रूप में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की धर्मपत्नी श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित रही मौजूद रही इस अवसर पर श्रीमती आभा एवं श्रीमती रेनी देवी उपस्थित रहीं l
कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधा सिंह, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ0 खुशबू पुजारी, स्टाॅफ नर्स शब्या राय, उपचारिका रूचि राणा एवं वार्ड आया सुनैना पंवार एवं वार्ड आया शान्ति देवी आदि को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि प्रज्ञा दीक्षित के द्वारा महिलाओं को व्यक्तिगत हाईजीन के बारे में प्रेरित किया गया और कहा गया कि महिलाऐं आज के समय मे हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है l कोरोना (covid-19) महामारी के समय में भी चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े कार्यों को महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर किया जा रहा है। महिलाएं सशक्त भारत की वीर नारियां है । जो कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन इन्सीनेरेटर एवं सेनेटरी नेपकिन बेन्डिंग मशीन भेंट की गयी जिससे कि अस्पताल में उपचार हेतु आने वाली महिलाओं को फायदा मिलेगा। वहीं वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधा सिंह के द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले इन्फेक्शन के प्रति जागरूक किया एवं सेनेटरी पैड के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 सुरेन्द्र दत्त सकलानी ने जिला महिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महिलाओं में होने वाले गर्भाशय के मुंह के कैंसर (सरवाईकल कैंसर) व स्तन के कैंसर के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विपुल विश्वास आदि के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment