उत्तरकाशी-"वन्य जीव सरंक्षण"का कार्य किया विकास नौटियाल ने ,बचाई हिरन के बच्चे (बेबी) की जान
उत्तरकाशी।।।""वन्य जीव सरंक्षण"" का कार्य किया जनपद मुख्यालय के निकट ग्राम जसपुर के निवासी विकास नौटियाल ने बताते चलें कि आज एक हिरन का बच्चा(बेबी) जंगल से अपनी माँ से बिछड़ कर जसपुर गावं आ गया था जो कि विकास नौटियाल को जख्मी हालत में गांव के पास मिला,विकास का कहना है गावं के कुतों ने हिरन के बच्चे को जख्मी किया तो विकास की नजर जब इस पर पड़ी तो विकास तुरंत हिरन के बच्चे का बचाव किया। और जख्मी हिरन के बच्चे को अपने घर ले गया साथ ही हिरन के बच्चे के जख्मों पर घरेलू दवाई भी लगाई और हिरन के बच्चे की जाम बचाई ।
इसके बाद तत्काल विकास नौटियाल ने वन विभाग के कर्मचारियों को फोन किया और हिरन के बच्चे के बारे में जानकारी दी वहीं इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हिरन के (बेबी) बच्चे के जख्मों पर दवाई लगाई और हिरन के बच्चे की स्थिति को जाना ।वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि हिरन का बेबी ठीक है बाद में विकास नौटियाल और वन विभाग के कर्मचारियों ने हिरन के बच्चे को जंगल में छोड़ दिया । विकास नौटियाल का ""वन्य जीव संरक्षण"" की दिशा में यह एक अच्छा कदम है नहीं तो आजकल वन्य जीवों की तस्करी के साथ लोग वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं और वन्य जीवों का चोरी छिपकर शिकार भी करते है जो गलत है ,लेकिन विकास नौटियाल का यह कार्य वन्य जीवों को नुकसान पहुँचाने वाले के लिए एक सीख है
No comments:
Post a Comment