उत्तरकाशी-चकोन गावं में लगा जियो का टावर , ग्रामीणों ने विधायक गोपाल रावत का किया धन्यवाद, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 9, 2021

उत्तरकाशी-चकोन गावं में लगा जियो का टावर , ग्रामीणों ने विधायक गोपाल रावत का किया धन्यवाद,

 उत्तरकाशी-चकोन गावं में  लगा जियो का टावर , ग्रामीणों ने विधायक गोपाल रावत का किया धन्यवाद,






उत्तरकाशी।।।डुंडा प्रखंड धनारी पट्टी के चकोन गांव में ग्रामीण दूर संचार की ब्यवस्था न होने से काफी परेशान थे ग्रामीणों के पास मोबाइल तो थे लेकिन चकोन गांव में सिग्नल,नेटवर्क नहीं आता था तो ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर धनारी मोटर मार्ग में अपने मोबाइलों को लेकर जाना पड़ता था और फिर अपने नाते रिश्तेदारों को फोन करना पड़ता था।जिसका कारण चकोन गावं में किसी कम्पनी का टावर नहीं था और नहीं कोई , सिग्नल नहीं आता था जिससे  ग्रामीणों को इस समस्या से काफी दिक्कतें होती थी । दिन में तो ग्रामीण दूर जहां पर मोबाइल सिग्नल आता था वहां पर बात करने चले जाते थे लेकिन रात के समय चकोन गावं के लोगों की कहीं भी बात नहीं हो पाती थी ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार ,जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक सूचना दी ,लेकिन नेटवर्क की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया था।


वहीं बताते चलें कि गोपाल रावत विधायक गंगोत्री के अथक प्रयास से अब चकोन गावं में जियो कम्पनी का मोबाइल टावर लग गया है मोबाइल टावर लगने से ग्रमीण काफी खुश है ,और चकोन गावं के ग्रामीणों ने विधायक गोपाल रावत का धन्यवाद किया।चकोन गावं के लोगों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही मांग को विधायक गोपाल रावत ने पूरा किया है ।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235