उत्तरकाशी-कल से शुरू होगा कोरोना वायरस का टीकाकरण, प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का होगा टीकाकरण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 15, 2021

उत्तरकाशी-कल से शुरू होगा कोरोना वायरस का टीकाकरण, प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का होगा टीकाकरण

  उत्तरकाशी-कल से शुरू होगा कोरोना वायरस का टीकाकरण, प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का होगा टीकाकरण



*"दो गज दूरी         मास्क जरूरी"* 



*1*- वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 नियन्त्रण के लिए पूरे भारत में *प्रथम चरण* टीकाकरण प्रारम्भ हो रहा है l 

जिसके अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में पहले दिन 200 स्वास्थ्य कर्मियों को 2 केन्र्दों (उत्तरकाशी एवं नौगांव में) के माध्यम से टीकाकरण में शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

2*- जनपद से आज *203* कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से आज *441* की रिपोर्ट आई है। जिसमे से *208* रिपोर्ट नेगेटिव एंवम *0* की रिपोर्ट आर.टी.पी.सी.आर.से  पॉजिटिव आयी है। आज जनपद में *1* truenat  व *0* एंटीजन पॉजिटिव रिपोर्ट पायी गई है।

*3*- जनपद  उत्तरकाशी से  कुल *97223* सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से वर्तमान तक *90301* की रिपोर्ट नेगेटिव व *3731* की रिपोर्ट पॉजिटिव एवं *1283* नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।


*4*- जनपद  में कुल *3731* केश कोरोना पॉजिटिव आये हैं जिसमें से *3552* ठीक होकर उन्हें घर भेज दिया गया है और वर्तमान तक *44* कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। जो कि लगातार डॉक्टर की निगरानी में हैं।


*5*- जनपद से *96* केस ऐसे थे जिन्हें जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जिनमे से अब *06* केश एक्टिव है। वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कोविड हैल्थ सेंटर में *01* पॉजिटिव व्यक्ति को एहतियात के रूप में रखा गया है।



रिपोर्ट-स्वास्थ्य विभाग/हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235