उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रमुख और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत की अच्छी सोच - पर्यटन स्थलों को विकसित करना,पर्यटन से युवाओं को रोजगार देना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 16, 2021

उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रमुख और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत की अच्छी सोच - पर्यटन स्थलों को विकसित करना,पर्यटन से युवाओं को रोजगार देना

 उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रमुख और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत की अच्छी सोच - पर्यटन स्थलों को विकसित करना,पर्यटन से युवाओं को रोजगार देना





उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय में   डिस्टिक वॉटर स्पोर्ट्स  चैंपियनशिप के आयोजन में  भटवाडी ब्लाक प्रमुख  विनीता रावत  एवं  भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व जिला संयोजक   जगमोहन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।कार्यक्रम में प्रमुख भटवाड़ी  ने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्य जैसे नौकायन एडवेंचरिंग राफ्टिंग ,स्केटिंग एवं अन्य कई प्रकार के एडवेंचर कार्यों  की हमारे  जनपद में  अपार संभावनाएं हैं जिससे कहीं न कहीं पर्यटन को बढ़वा मिलेगा साथ ही रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे साथ ही प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने   डिस्टिक वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप करा रहे आयोजक समिति के इन युवाओं  को  बधाई दी ।



 वहीं भाजपा के पूर्व जिला संयोजक और वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा कि ,जोशियाड़ा, और मनेरी झील में जल  क्रीड़ा ,नोकायान की आपार सम्भावनाएं है और हमारा प्रयास रहेगा कि इसको और बढ़ावा दिया जाए और इस क्षेत्र में और अधिक कार्य किये जायें  ताकि पर्यटन के साथ-2 रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो । इसके लिए भटवाड़ी प्रमुख और जगमोहन रावत  कहा कि वे जिलाधिकारी  एवं पर्यटन अधिकारी से इस संबंध में जरूर वार्ता करेंगे कि जिस प्रकार से आज युवा अपनी  आजीविका के लिए कई प्रकार के नए रास्ते ढूंढ रहे  है वह चाय होमस्टे हो या छानी होमस्टे हो या कई प्रकार के पर्यटक स्थल हैं जहां हम पर्यटकों का मन आकर्षित कर   सकते हैं पर्यटन अधिकारी से इस संबंध में बात कर कई स्थानों पर मां गंगा के तटों में राफ्टिंग या नौकायन होने की संभावना है जिसके लिए हम जरूर प्रयास करेंगे। वहीं प्रमुख  विनीता रावत और जगमोहन रावत का कहना है  कि  जल्द ही विकासखंड मुख्यालय पर एक समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र में जो युवा इस प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं जो पर्यटन के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं और जितने भी संस्थाएं काम कर रही हैं और क्षेत्रीय जनता के साथ बैठकर हम पर्यटन को किस प्रकार आगे बढ़ाएं उस पर चर्चा करेंगे और स्थानीय युवाओं को कैसे रोजगार दें इसके लिए ठोस रणनीति तैयार करेंगे 


इस अवसर पर  कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार व विपिन नेगी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे नौकायन में जो युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं ऐसे युवा विक्रम पंवार ,नवीन सिंह नेगी, सूरज नागवंशी ,अजय राणा  आशीष पुंडीर व यहाँ पर जो स्टाप युवा कार्यकर्ता मुकेश पंवार , गौतम रावत , प्रदीप पवार ,संजय पवार, मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235