उत्तरकाशी -पुलिस ने 3.840 किग्रा अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।।। पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध विगत अपराध गोष्ठी में सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को पूर्व से चलाए जा रहे चैकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे *श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष धरासू* के नेतृत्व में *गत रात्रि में धरासू पुलिस* टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान *पीपलमण्डी बाईपास तिराह* से एक व्यक्ति *रवि कुमार पुत्र स्व0 सतपाल सिंह निवासी म0नं0 25/49 तहसील कैम्प विकासनगर थाना नगर कोतवाली जिला पानीपत हरियाणा उम्र 38 वर्ष* को *वाहन संख्या UK07V-5720(Ikon) में 3.840 किग्रा अवैध चरस* का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *थाना धरासू में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* रवि कुमार पुत्र स्व0 सतपाल सिंह निवासी म0नं0 25/49 तहसील कैम्प विकासनगर थाना नगर कोतवाली जिला पानीपत हरियाणा उम्र 38 वर्ष
*बरामद माल-* 3.840 किग्रा अवैध चरस
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1- विनोद थपलियाल-थानाध्यक्ष धरासू
2-उ0नि0 विनोद पंवार-थाना धरासू
3-कानि0-डब्बल सिंह-थाना धरासू
4-कानि0 कमल नेगी-थाना धरासू
5-कानि0 अनिल चौहान-थाना धरासू
6-कानि0 अनिल तोमर-थाना धरासू
7-एसओजी टीम उत्तरकाशी
*उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।*
No comments:
Post a Comment