उत्तरकाशी-केंद्रीय जहाज रानी मंत्री ने किए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन,सम्पूर्ण विश्व से कोरोना वायरस के समूल नाश के लिए मां गंगा और यमुना से की प्रार्थना
उत्तरकाशी(गंगोत्री)।।।केंद्रीय जहाज रानी राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) मनमुख मांडविया और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, मदन कौशिक विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम पंहुचे । जहां पर उन्होंने गंगा स्नान कर विशेष पूजा अर्चना करने के बाद गंगोत्री में भगीरथ शिला के दर्शन किये
व स्नान घाटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया ।इस दौरान केन्द्रीय मंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मां गंगा से कोरोना वैश्विक महामारी के समूल नाश के लिए प्रार्थना की तथा कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारियां बनती है कि इसके बचाव को लेकर सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उनका सही तरीके से अनुपालन करें।
केंद्रीय मंत्री मनसुख ने कहा कि पहाड़ की इन सौम्य वादियों में जहां प्राकृतिक की अपार सुन्दरता है,वहीं मां गंगा की अविरलता व निर्मलता भी बनी हुई है निश्चित तौर पर इन शान्त वादियों में हमारी पहाड़ की आलौकिक विरासत व संस्कृति कई स्वरूपों को दर्शाति है इसके बाद केन्द्रीय मंत्री व शहरी विकास मंत्री यमुनोत्री धाम पहुंचे जहां उन्होंने मां यमुना के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की उन्होंने मां यमुनोत्री धाम में निमार्ण कार्यों का भी निरीक्षण किया ।
No comments:
Post a Comment