उत्तरकाशी- गंगोत्री रेंज में धराली के जंगलों में लगी भीषण आग एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया जंगल की आग पर काबू ,वन विभाग के जंगल की आग बुझाने के दावे खोखले हुए साबित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 16, 2020

उत्तरकाशी- गंगोत्री रेंज में धराली के जंगलों में लगी भीषण आग एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया जंगल की आग पर काबू ,वन विभाग के जंगल की आग बुझाने के दावे खोखले हुए साबित




 उत्तरकाशी- गंगोत्री रेंज में धराली के जंगलों में लगी भीषण आग एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया जंगल की आग पर काबू ,वन विभाग के जंगल की आग बुझाने के दावे खोखले हुए साबित



उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी के गंगोत्री वन रेंज धराली के जंगलों में कल से लगभग  1 किलोमीटर की रेंज में भीषण आग लगी हुई है जिससे जंगल में लगभग लाखों की वन संपदा नष्ट हो गई है वन की आग के बढ़ते प्रकोप को देखकर  जब स्थानीय लोगों और वन कर्मियों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया तो भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम धराली  में आग पर काबू पाने के लिए पहुंची , बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने धराली के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया और एसडीआरएफ की टीम आग बुझाने में सफल रही।



 वही बड़ी बात वन विभाग आग बुझाने को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है और पूर्व में कहता है कि  जंगलों की आग को काबू करने के लिए वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है लेकिन जब जंगलों में आग लगती है तो आग बुझाने में वन विभाग के हाथ पांव फूल  जाते हैं वहीं दूसरी ओर अमूमन देखा गया है की अक्सर मार्च से और जून तक गर्मियों के सीजन में जंगलों में आग लगने की घटनाएं देखी जाती है  लेकिन इस समय सर्दियों में भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं देखी जा रही है कुछ रोज पूर्व कूटेटी मन्दिर के ऊपरी क्षेत्रों के जंगलों में भी आग लगी थी जिस पर वन विभाग ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया।


 एसडीआरएफ की टीम में टीम प्रभारी दीपक मेहता, सिपाही अनिल ,बारू और विक्रम आदि मौजूद रहे।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235