उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रखंड के भंगेली गांव पहुँचेगी सड़क भंगेली मोटर मार्ग को मिली वन स्वीकृति, ग्रामीणों ने विधायक का किया धन्यवाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 8, 2020

उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रखंड के भंगेली गांव पहुँचेगी सड़क भंगेली मोटर मार्ग को मिली वन स्वीकृति, ग्रामीणों ने विधायक का किया धन्यवाद

 उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रखंड के भंगेली गांव पहुँचेगी सड़क भंगेली मोटर मार्ग को मिली वन स्वीकृति, ग्रामीणों ने विधायक का किया धन्यवाद

 



उत्तरकाशी।।भटवाड़ी प्रखंड के भंगेली गांव अब जल्द सड़क मार्ग से जुड़ेगा   गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  के प्रयासों के बाद गंगनानी भंगेली मोटर मार्ग को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वन भूमि हस्तांतरण स्वीकृति दे दी, जिसके बाद इस मोटर मार्ग के निर्माण की राह का सबसे बड़ी बाधा अब हल हो गई है । अब जल्द ही भंगेली के ग्रामीणों को गांव से सड़क तक तीन से चार किमी की पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। विधायक  के अथक प्रयासों से वन भूमि की बाधा दूर होने पर भंगेली के ग्रामीणों ने विधायक गोपाल सिंह रावत  का आभार जताया है।।



161 लाख रूपये की लागत से 2 किमी लंबे गंगनानी - भंगेली मोटर मार्ग को वर्ष  में स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 20 जून 2018 वन भूमि हस्तांतरण के लिए इस मोटर मार्ग का प्रकरण वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया गया था। तब से लेकर अब तक  विधायक गोपाल सिंह रावत  लगातार इस मोटर मार्ग की स्वीकृति को लेकर प्रकरण का फाॅलोअप कर रहे थे। मंगलवार को देहरादून पहुंचे विधायक गोपाल सिंह रावत  ने बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सड़क की स्वीकृति के स्तर की जानकारी मांगी जिस पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से अवगत कराया गया कि गंगनानी भंगेली मोटर मार्ग को बुधवार को  स्वीकृति मिली है। वहीं, विधायक गोपाल सिंह रावत  ने वन भूमि प्रकरणों में उलझी सड़कों को स्वीकृति मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  का भी आभार जताया है।।



वहीं, बहुप्रतिक्षित गंगनानी भंगेली मोटर मार्ग को वन स्वीकृति मिलने के बाद भंगेली गांव में खुशी  का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल सिंह रावत  को दूरभाष से संपर्क कर इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उनका आभार जताया।

 ग्राम प्रधान भंगेली प्रवीन प्रज्ञान, ग्रामीण विजय सिंह राणा, मुकेश चैहान, अखिलेश राणा, रविंद्र सिंह, पंकज राणा, अजबर राणा, विक्रम सिंह राणा, गजेंद्र सिंह राणा, किशन सिंह नेगी, कृष्णस्वरूप उनियाल, कृति सिंह राणा, दलेब सिंह राणा, श्रीमती पवित्रा देवी, मखना देवी, मनवीरी देवी, गिलासी देवी, शिवचंद्रा देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने  ने विधायक गोपाल सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि यह दिन सभी ग्रामीणों के लिए खुशी का  दिन है  


 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235