उत्तरकाशी- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ "दो गज की दूरी" "मास्क पहनना है जरूरी"बार-2 हाथों को धोना यही है कोरोना से बचाव - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 9, 2020

उत्तरकाशी- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ "दो गज की दूरी" "मास्क पहनना है जरूरी"बार-2 हाथों को धोना यही है कोरोना से बचाव


 उत्तरकाशी-  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ "दो गज की दूरी" "मास्क पहनना है जरूरी"बार-2 हाथों को धोना यही है कोरोना से बचाव




उत्तरकाशी।।।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के  नियंत्रण को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जिला कलक्ट्रेट  कार्यालय परिसर में कोविड-19 के बचाव को लेकर आमजनमानस में जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव को लेकर शपथ दिलाई।।


 कोविड-19 जन सहयोग अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने पर जोर दिया गया  जनपद के सभी कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी ।


जिलाधिकारी ने  शपथ के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने घरों में आस- पड़ोस, कार्यालयों में कोरोनावायरस के बचाव संबधी सावधानियां सभी लोगों को मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी, नियमित हाथों को साबुन से धोने आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें  हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं, हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें, छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है, जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें  l लोगों को बार-बार अपने चेहरे,नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए ।।

एक दूसरे से दूर रहने, वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्‍थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी जाए बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हम सभी लोगों को अभी भी वैश्विक महामारी के नियंत्रण को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है ।।


शपथ दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी , जिला विकास अधिकारी विमलकुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  सर्वेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे l



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235