उत्तरकाशी- एस डी आर एफ की टीम भटवाड़ी प्रखंड में लोगों को कोरोना वायरस की प्रति जागरूक करने का काम कर रही है साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे है - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 26, 2020

उत्तरकाशी- एस डी आर एफ की टीम भटवाड़ी प्रखंड में लोगों को कोरोना वायरस की प्रति जागरूक करने का काम कर रही है साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे है

 उत्तरकाशी-  एस डी आर एफ की टीम भटवाड़ी प्रखंड में लोगों को कोरोना वायरस की प्रति जागरूक करने का काम कर रही है साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित कर  रहे है


उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड में एस डी आर एफ की टीम द्वारा लगातार अप्रैल माह से  क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है बताते चलें की भटवाड़ी प्रखंड में सैकड़ों मजदूर कार्य करते है और हुजरों कि संख्या में ग्रामीण तथा  क्षेत्र के लोग रहते है   एस डी आर एफ की टीम आवागमन करने वाले  लोगों को मास्क ,सैनिटाइजर वितरित कर रही है  साथ ही   जिन लोगों के पास एंड्रॉयड फोन है उनको आरोग्य सेतु डाउन डाउनलोड करने को कह रहे हैं।।


 बताते चलें की एस डी आर एफ की टीम कहीं भी कोई घटना हो तत्काल मौके पर पहले पहुंच जाती है तथा राहत और बचाव का कार्य शीघ्रता से करती है लेकिन जब से  कोरोना वायरस ने दस्तक दी  तभी से भटवाड़ी प्रखंड में लगातार एस डी आर एफ की टीम क्षेत्र के लोगों को और क्षेत्र में निवास करने वाले मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति  जागरूक कर रही है ताकि कोरोना संक्रमण   से बचा   जा सके  इसी के चलते एसडीआरएफ की टीम भटवाड़ी प्रखंड में लोगों को बता रहे है कि  सामाजिक दूरी का पालन करना जरूर करना है , बार-बार हाथों को धोना या सैनिटाइज करना  और अधिक भीड़ भीड़ भाड़ वाली जगह से जाने से बचना  लोगों  जागरूक कर रही है।।


वही पोस्ट प्रभारी दीपक मेहता का कहना है  एस डी आर एफ के सभी जवान अप्रैल माह से लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है  और आवागमन करने वाले  लोगों को मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं आगे भी इसी प्रकार लोगों को जगरुक करने कार्य चलता रहेगा।।।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल



No comments:

Post a Comment

1235