उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ में 9 वर्षीय बच्चा खेलते-2 झील में डूब गया,अभी भी बच्चे की तलाश जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, September 15, 2020

उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ में 9 वर्षीय बच्चा खेलते-2 झील में डूब गया,अभी भी बच्चे की तलाश जारी

 उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ में 9 वर्षीय बच्चा खेलते-2   झील में डूब गया,अभी भी बच्चे की तलाश जारी 






चिन्यालीसौड़।।। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ टिहरी बांध की झील में 9 बर्षीय प्रभात पुत्र प्रमोद कुमार निवासी चिन्यालीसोड  हाल निवासी  पीपलमंडीआज सुबह 9:00 बजे  घर से खेलते-2 टिहरी झील के समीप किनारे जल संस्थान की टूटी हुई पेय जल योजना के पानी से नहा रहे थे । प्रभात के साथ उसके चाचा का 6 साल का बेटा भी था आचनक प्रभात  का पेर फिसला और  वह गहरी झील में डूब  गया।उसके साथ उसके चाचा का 6 साल का बेटा था वह   अपने भाई को डूबते हुए देखा तो वह वहां से  तुरंत घर पहुंचा और घर में परिजनों को इस घटना  से अवगत कराया और तुरंत घर से  परिजन वहां पहुंचे लेकिन तब तक बच्चा डूब चुका था ।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बच्चे की खोजबीन के लिए काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। वहीं घटना की सूचना  एस डी आर एफ व एनडीआरएफ को भी दी गई  और 12:00 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची अभी भी बच्चे की  खोजबीन जारी है



गौरतलब है कि इस झील में लगातार कई वर्षों से दर्जनौ बच्चे ,युवा, बुजुर्गों  सहित सैकड़ों मवेशी इस झील में डूब चुके हैं। समय-समय पर इस घटना से संबंधित सूचना टीएचडीसी को दी गई लेकिन टी एच डी सी की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम झील के किनारे नहीं किए गए जिसका खामियाजा झील के नजदीकी बस्तियों को झेलना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता ने मांग की झील के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम के तहत झील के दोनों तरफ तार बाड़ के इंतजाम किए जाए जिससे इस तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दुर्घटनाग्रस्त बच्चे के परिवार को टी एच डी सी द्वारा मुआवजा भी  दिया जाए।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235