उत्तरकाशी-लाटा पुल का निर्माण होगा जल्द शुरू, शासन से पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, August 29, 2020

उत्तरकाशी-लाटा पुल का निर्माण होगा जल्द शुरू, शासन से पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद


 उत्तरकाशी-लाटा पुल का निर्माण होगा जल्द  शुरू, शासन से पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ की  धनराशि स्वीकृत, क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद





उत्तरकाशी-उत्तरकाशी सीमान्त प्रखंड के लाटा पुल का निर्माण कार्य  जल्द  शुरू होगा । गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि  शासन द्वारा  लाटा सौरा मोटर पुल के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है और इसके लिए  शासनादेश  भी जारी हो गया है । 11 करोड़ रूपये की लागत से इस पुल का निर्माण पूरा हो सकेगा। लाटा पुल के रिवाइज्ड एस्टिमेट को स्वीकृति मिलने पर नाल्ठ कठूड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  का आभार जताया। 



गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने कहा कि मेरे  पूर्व के कार्यकाल में नाल्ठ कठूड़ को मोटर मार्ग से जोड़ने, बुढ़ाकेदार तक सड़क मार्ग के निर्माण की संभावनाओं के साथ 2008 में 4.90 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण शुरू करवाया था। लेकिन उस समय लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण में लगातार अनियमितता की, इस भ्रष्टाचार पर तत्कालीन विधायक गोपाल सिंह रावत  ने सख्त कार्यवाही करते हुए सात इंजीनियरों को बर्खास्त करवाया था। लेकिन, 2012 में कांग्रेस की सरकार राज्य में आई  जिससे पुल का कार्य अधर में लटक गया



वहीं विधायक ने कहा अब लाटा पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और क्षेत्र के लोग जो लंबे समय से पुल बनने का  इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो गया   बहुप्रतिक्षित लाटा पुल के लिए रिवाइज्ड एस्टिमेट को शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है।  बजट में कमी के कारण पीछे आठ साल से पुल का निर्माण ठप पड़ा था, लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने  शासन से इस पुल के रिवाइज्ड एस्टिमेट को अनुमति के लिए विशेष प्रयास किए। बीते गुरूवार को शासन ने पुल निर्माण के 11 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। 


इस पुल के निर्माण के बाद नाल्ठ कठूड़ क्षेत्र में बेलख, कुशकल्याण क्षेत्र में पर्यटन आधारित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तो साथ ही भविष्य में बुढ़ाकेदार तक मोटर मार्ग के निर्माण की संभावनाएं भी खुलेंगी। 


वहीं, लाटा पुल के निर्माण को स्वीकृति मिलने पर नाल्ड कठूड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक  का आभार जताया।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235