उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास भवन में विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण।
उत्तरकाशी।।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास भवन में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
उत्तरकाशी।।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, पशुपालन, अर्थ एवं संख्या कार्यालय,समाज कल्याण, उरेडा, मत्स्य, ग्रामीण निर्माण विभाग, कृषि, उद्यान, सहकारिता, वन स्टॉप सेंटर, डेयरी, बाल विकास, स्वजल, पंचायतराज, ग्रामीण विकास,उद्योग पंचस्थानि कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस दी गई है उसका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए। तथा सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया। सभी कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पत्रावालियों व अभिलेखों का रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाए तथा पटल पर आने वाली पत्रावलियों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में कोई भी कार्मिक अपने पटल पर पत्रवालियां लंबित न रखें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है की 60 वर्ष से ऊपर के सभी किसान व वृद्धा पेंशन लेने वाले लाभार्थी व उनकी पत्नी का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाएं ताकि उनमें कोरोना का भय न हो सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिका डॉ प्रलंयकर नाथ, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment