वहीं अब उत्तरकाशी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 234 हो गए है जबकि 165 लोग स्वस्थ हो चुके है ,जबकि 7 कोरोना संक्रमित मरीज हायर सेंटर रेफर किये गए और 71 कोरोना केस एक्टिव है
उत्तरकाशी।।।जनपद में आज 8 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि है ,पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय में बढ़ रहे है कोरोना के मामले ,वहीं आज आये कोरोना के मामलों में 2 लोग चिन्यालीसौड से और 6 लोग जिला मुख्यालय भटवाड़ी ब्लॉक से है
No comments:
Post a Comment