उत्तरकाशी-गांव के कुछ लोगों से तंग आकर ,कई बार डुंडा उपजिलाधिकारी, सहित उच्च अधिकारियों के पास लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर खुशपाल परमार आत्मदाह करने को मजबूर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 4, 2020

उत्तरकाशी-गांव के कुछ लोगों से तंग आकर ,कई बार डुंडा उपजिलाधिकारी, सहित उच्च अधिकारियों के पास लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर खुशपाल परमार आत्मदाह करने को मजबूर

उत्तरकाशी-गांव के कुछ लोगों से तंग आकर ,कई बार डुंडा उपजिलाधिकारी, सहित उच्च अधिकारियों के पास लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर  खुशपाल परमार  आत्मदाह करने को मजबूर

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी जनपद के डुंडा प्रखंड के पेणी भवान गावं में खुशपाल परमार उर्फ (हनुमान ) गाँव के कुछ लोगों से तंग आकर कल ,डुंडा तहसील मुख्यालय में आत्मदाह करने जा रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे कि खुशपाल परमार ने इस संदर्भ में एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है जिसमे लिखा गया है कि गांव के कुछ लोग आए दिन इनके साथ  मारपीट करते है और साथ मे डराते धमकाते भी रहते है ,जो अब सहन नहीं किया जा सकता है इतना ही नहीं कार्यवाही के नाम पर प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से भी दुखी होकर वही उनके द्वारा जिलाधिकारी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है

वहीं खुशपाल परमार का कहना है कि गांव के इन विपक्षी लोगों की  शिकायत कई बार उपजिलाधिकारी डुंडा को भी लिखित रूप में की लेकिन कुछ भी नहीं हुआ यहां तक जिलाधिकारी को भी लिखित शिकायत दी बावजूद  कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि इन गांव के विपक्षी  लोगों की  काफी ऊंची पहुंच है इतना ही नहीं लोगों के खिलाफ डुंडा तहसील में आईपीसी की विभिन्न  धराएं में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन फिर भी डुंडा तहसील प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और अब मौन तमाशबीन बना है 


वहीं खुशपाल परमार का कहना है इन विपक्षी  लोगों से तंग आकर  और प्रशासन द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने पर मैंने कल 5 अगस्त को आत्मदाह करने  का फैसला लिया है खुशपाल परमार उर्फ हनुमान ने एक लिखित पत्र जिलाधिकारी को दिया है जिसमे लिखा है  कि  आत्मदाह करने को क्यों मजबूर है 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235