उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने माह जुलाई 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 4, 2020

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने माह जुलाई 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने माह जुलाई 2020  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उत्तरकाशी।।।।पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,  उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी स्थित जिम्नेजियम हॉल मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली गयी और पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपस्थित सभी  अधिकारियों को जनपद मे वर्तमान मे चल रहे मानसून सीजन के चलते विशेष सर्तकता बरतते हुये अपने-अपने थाना/चौकी/शाखाओं पर आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात मे रखने के निर्देश दिये। कोरोना महामारी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी  नियमों/सावधानियों का उलंघन करने वालो के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्यावाही के दिशानिर्देश दिये गये साथ ही यातायात नियमों का उलन्घन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यावाही के निर्देश दिये गये। वर्तमान समय मे लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी/साईबर अपराधों के परिपेक्ष्य मे सभी को सोशल मीड़िया व अन्य माध्यमो से आमजन को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।।

माह जुलाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/कर्म0गणों को पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट  द्वारा मैन ऑफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

1- दिग्पाल सिंह कोहली- प्रभारी निरीक्षक बडकोट
2-  विनोद थपलियाल- थानाध्यक्ष धरासू
3- उ0नि0 समीप पाण्डेय-थाना धरासू
4- उ0नि0 विनोद पंवार-थाना धरासू
5- उ0नि0 अश्वनी बलूनी-थाना मनेरी
6- म0उ0नि0 दीपशिखा-थाना मनेरी
7- हे0कानि0 सुनील रावत-थाना धरासू
8- कानि0 सतीश चन्द्र –थाना धरासू
9- कानि0 अनिल चौहान-थाना धरासू
10- कानि0 अनिल तोमर- थाना धरासू
11- कानि0 आनन्द खरोला-थाना धरासू
12- कानि0 मुकेश सेमवाल-थाना मनेरी
13- कानि0 रमेश नेगी-थाना मनेरी
14- कानि0 दिनेश तोमर-थाना मनेरी
15- कानि0 चन्द्र विकाश –थाना मनेरी
16-म0कानि0 किरन लेखवार –थाना मनेरी
17- कानि0 विशाल छाछर- थाना बडकोट
18-कानि0 विरेन्द्र तोमर-थाना बडकोट
19- कानि0 चालक-सत्यवान शर्मा-थाना बडकोट।

क्राईम मीटिंग के दौरान एसपी सर द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके  द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं मे गुणवता लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र/समन/वारण्ट/अहकमातों का त्वरित निस्ताऱण के निर्देश दिये गये।

क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सी0ओ0 उत्तरकाशी/बड़कोट,आर0आई0 लाईन,एफएसओ उत्तरकाशी,समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षक यातायात मौजूद रहे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235