उत्तरकाशी-नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद का कार्यभार ग्रहण करते ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अधिकारियों की ली आवश्यक बैठक,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब जनपद के प्रवेश द्वार पर ही होगी आने वालों की रेपिड एंटीजन टेस्टिंग, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 3, 2020

उत्तरकाशी-नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद का कार्यभार ग्रहण करते ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अधिकारियों की ली आवश्यक बैठक,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब जनपद के प्रवेश द्वार पर ही होगी आने वालों की रेपिड एंटीजन टेस्टिंग,

उत्तरकाशी।।।।। जनपद के  नवनियुक्त जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद  कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें व संबंधित नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली l

जिलाधिकारी मयूर  दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहरी प्रान्तों से आवगमन कर जनपद में पहुंच रहे प्रवासियों की शत-प्रतिशत  सैम्पलिंग करना सुनिश्चित करें ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को नियंत्रण किया जा सके  

जिलाधिकारी ने  कहा कि होम-क्वारन्टीन तथा पंचायत क्वारन्टीन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए उन लोगों की नियमित स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के उल्लंघन किये जाने की दशा में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l 

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ में विभिन्न स्थानों से आ रहे लोगों की रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग व 65 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें l ताकि प्रवेश द्वार पर ही कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके l उन्होंने टेस्टिंग कीटों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर तथा जीवन रक्षक आदि उपकरणों की उपलब्धता को पर्याप्त मात्रा में क्रय करने के निर्देश दिए  
कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देते हुए खांसी,जुखाम,बुखार आदि संबंधित लक्षणों के सर्वे को लेकर तेजी से कार्य करें l उन्होंने संक्रमण से स्वस्थ हुये लोगों के डिस्चार्ज मानिटरिंग पॉलिसी व लार्ज कंटेनमेंट जोन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये l उन्होंने कहा की जनपद में रैपिड टेस्ट,एन्टीजन टेस्टिंग व RTPCR सैम्पलिंग का प्रतिशत अधिक बढ़ाये जाने को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए l 

साथ ही जिलाधिकारी ने  कहा RTPCR मशीन से सैंपलों की जांच तेजी से हमें प्राप्त हो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाने की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व साथ ही  रैपिड व एंटीजन टेस्टिंग सेंन्टरो को मॉडल बनाए जाने के साथ ही वहां पर विभिन्न सेवाओं को लेकर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े l  उपस्थित सभी अधिकारियों को वायरस के नियंत्रण पर ग्रावउंड जीरो में कार्य करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये l 

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 डी0पी0 जोशी, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रयलंकर नाथ,अपर चिकित्साधिकारी डा0 बीके विश्वास, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना, प्रभारी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग कपिल नौटियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235