उत्तरकाशी-उत्तरकाशी जनपद में 18 जुलाई से लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले,18 जुलाई से और 24 जुलाई तक 53 नए मरीजों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 25, 2020

उत्तरकाशी-उत्तरकाशी जनपद में 18 जुलाई से लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले,18 जुलाई से और 24 जुलाई तक 53 नए मरीजों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि

उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है जोकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ,हम अगर बात करें 18 जुलाई की तो  कोरोना के 3 नए मामले आये थे  और इसके बाद 19 जुलाई को -5 कोरोना केस,   20  जुलाई को-10 कोरोना केस ,          21 जुलाई को-19 कोरोना केस ,  22 जुलाई को-5कोरोना केस,   23जुलाई को-6 कोरोना केस,     और 24 जुलाई को-5 कोरोना मामले सामने है पिछले 7 दिनों में जनपद में 53 नए लोगों में कोरोना वाइरस की पुष्टि हुई है 


वहीं पिछले 7 दिनों में आये कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज उत्तरकाशी मुख्यालय और बडकोट मुख्यालय से है और नए मामलों में अधिकांश मरीज ऐसे है जो  प्रवासी  नहीं है ये कोरोना संक्रमित मरीज किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए है जोकि जनपद के लिए अच्छे संकेत नहीं है 


अब अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो जनपद में अब तक कुल 4902 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमे से  3827 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 940 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आनी बाकी है 


वहीं जनपद में इस समय कुल 157 कोरोना मरीज है जिसमे से 100 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 54 कोरोना केस जनपद में एक्टिव है 

जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जनपदवासियों की भी चिंताएं बढ़ गई है ,और लोगों में ये भय बना हुआ है कि ,जिस प्रकार कोरोना मरीज बढ़ रहे है कहीं ये समुदाय संक्रमण तो नहीं है और यदि ऐसा हुआ तो परेशानियां आगे जाकर और बढ़ सकती है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल 


पीयूष टाइम्स परिवार जनपदवासियों से अपील करता है कि जिस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज  बढ़ रहे है तो यदि आवश्यक हो तभी घर से निकलें,मास्क अवश्य पहिने,अनावश्यक आवागमन न करें ,घर पर रहिए ,सुरक्षित रहिए 





No comments:

Post a Comment

1235