उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रही है कोरोना वाइरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब संक्रमण समुदाय में न फैले इसी के चलते जिला प्रशासन लोगों को सतर्क व जागरूक करने की सलाह दे रहा है वहीं कोरोना वाइरस के प्रभावी रूप से नियंत्रण व रोकथाम पर जिलाधिकारी स्वयं नजर बनाए हुए है
मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हमने जनपद में आईएलआई से संबंधित सर्वे से अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग करवाई है ताकि समुदाय संक्रमण न फैले डॉ चौहान ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए प्रवासियों की सैंपलिंग काफी बड़े स्तर पर की गई है व नियमित कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से की जा सके जिलाधिकारी ने कहा कि मंगलवार शाम तक जनपद में 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसमें 16 आरटीपीसीआर मशीन व 3 टूनॉट मशीन से है ,
वहीं अब तक पहली बार जनपद में एक साथ 19 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है ,वहीं पिछले 4 दिनों में 40 कोरोना के मामले सामने आए है जो आंकड़े चिंताजनक है
जनपद में अब 142 पॉजिटिव केस हैं तथा 49 एक्टिव केस है l उत्तरकाशी नगर क्षेत्र का एक मोहल्ला व बड़कोट नगर का एक वार्ड कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है l जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए आम जनसामान्य को जागरूक व सतर्कता बरतने की जरूरत है।
पीयूष टाइम्स परिवार भी जनपद वासियों से अपील करता है कि जिस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या जनपद में बढ़ रही है ,सतर्कता बरतें ,बिना मास्क पहिने घर से न निकलें,शोशल डिस्टेंस(सामाजिक दूरी) का पालन करें ,अनावश्यक आवागमन न करें यदि जरूरी हो तब ही घर से निकलें स्वयं भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे
No comments:
Post a Comment