उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में कल से श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन ,पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार को 15 अगस्त तक बन्द करने का लिया निर्णय - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 28, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में कल से श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन ,पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार को 15 अगस्त तक बन्द करने का लिया निर्णय

उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में कल से यात्री नहीं कर सकेंगे दर्शन ,पुरोहितों ने  गंगोत्री धाम  के प्रवेश द्वार को 15 अगस्त तक बन्द करने का लिया निर्णय

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी गंगोत्री धाम में कल से गंगोत्री रावल पुरोहित किसी भी यात्री को धाम में प्रवेश नहीं करने देंगे कल से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम का मुख्य द्वार बन्द रहेगा  इसके लिए आज गंगोत्री के रावल पुरोहितों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है रावल तीर्थ पुरोहित लगातार चारधाम यात्रा का विरोध कर रहे है रावल तीर्थ पुरोहितों को कहना है कि लगातार उत्तरकाशी जनपद सहित उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है और उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को बाहरी प्रदेश के लोगों के लिए खोल रही है जबकि अभी अमरनाथ यात्रा बन्द है इतना ही नही कावड़ यात्रा भी नहीं चली तो आखिर सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है  उत्तराखंड सरकार की बुद्धि को आखिर क्या हो गया है   मां गंगा सरकार को  सत बुद्धि   दे  

 सरकार सुरक्षित धामों में कोरोना संक्रमण फैलना चाहती है वहीं रावल तीर्थ पुरोहित देवस्थानम एक्ट और यात्रा के विरोध में पिछले 35 दिनों से गंगोत्री धाम में धरने पर बैठे है और लगातार एक्ट और चारधाम यात्रा का विरोध कर रहे है 

इसलियॆ गंगोत्री धाम के सभी रावल पुरोहितों ने ये निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए  कल  से किसी भी यात्री को गंगोत्री धाम में प्रवेश नहीं करने देंगे और कल से गंगोत्री धाम का मुख्य द्वार गंगोत्री के रावल पुरोहित 15 अगस्त बन्द रखेंगे ताकि कोई भी यात्री धाम में प्रवेश न कर सके 

रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल 

No comments:

Post a Comment

1235