उत्तरकाशी।।।।‘पहाड़ की लाइफ सड़क को 'लाइफ लाइन' से जोड़ने का काम गंगोत्री विधानसभा में लगातार जारी
गंगोत्री विधान सभा में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने का गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का अभियान लगातार जारी है। हर गांव, हर आबादी को सड़क से जोड़ने के लक्ष्य के साथ गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने गंगोत्री विधान सभा के तहत 10 मोटर मार्गों को स्वीकृति देने की मांग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की है। मुख्यमंत्री सड़क योजना (मेरा गांव मेरी सड़क) के तहत इन दस मोटर मार्गों का निर्माण होगा। शनिवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री सड़क योजना (मेरा गांव मेरी सड़क) के तहत भटवाड़ी व डुंडा विकास खंड के 10 मोटर मार्गो की सूची स्वीकृति के लिए प्रेषित की।
मुख्यमंत्री सड़क योजना (मेरा गांव मेरी सड़क) के तहत भटवाड़ी व डुंडा प्रखंड से निम्न मोटर मार्गों का निर्माण जल्द होगा -
1. बडेथी तेखला बाईपास मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत पोखरी मोटर मार्ग।
2. गंगोत्री नेशनल हाईवे से नेताला बेसिक स्कूल तक
3. बग्यालगांव से पाटा गांव तक
4. हिना मोटर पुल से सिरोर गांव तक
5. गंगोत्री नेशनल हाईवे से चैचरिया हालूँगा तक
6. सेम मुखेम मोटर मार्ग से बग्याल गांव धनारी तक।
7. न्यूसारी नैपड़ मोटर मार्ग से भैंत गांव तक
8. नैल चिलमुड़ गांव से सवाणी ढुंगालगांव तक
9. डुंडा गांव से कचडू देवता मंदिर डुंडा तक
10. भकड़ा दुखा से जुकांणी विनोली मोटर मार्ग
मुख्यमंत्री सड़क योजना (मेरा गांव मेरी सड़क) के तहत इन सभी मोटर मार्गों का निर्माण जल्द होगा। वहीं, विधायक गोपाल सिंह रावत ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी उक्त सड़कों के एस्टिमेट तैयार करने और शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment