उत्तरकाशी जिला पंचायत ने प्रवासियों के रोजगार के लिए योजना बना दी है जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का कहना है कि जो प्रवासी भाई लोग विभिन्न राज्यों से अपने घरों को लौटे है वे इस बात की चिंता बिल्कुल भी न करें कि अब आजीविका कैसे चलेगी इसके लिए ,जिला पंचायत उत्तरकाशी सभी प्रवासियों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाएगी इसके लिए जिला पंचायत तीव्र गति से कार्य प्लान बना रहा है
,वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि मनरेगा में सबसे पहली प्रथमिकता कृषि ,बागवानी को बढ़ावा देना ताकि प्रवासी लोगों को कृषि,बागवानी के माध्यम से अपने घर पर ही रोजगार मिल सकें ,और जितना धन वे लोग बाहरी राज्यों में अर्जित करते थे ,उससे ज्यादा प्रवासी अपनी कृषि,बागवानी करके कमा सकते है इसके लिए जिला पंचायत उत्तरकाशी प्रवासियों की हर सम्भव मदद करेगा ।। सभी प्रवासी अपने घर गावं में ही रहकर कृषि,बागवानी से अच्छा पैसा कमा सकते है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment