उत्तरकाशी पुलिस ने 900 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार थाना कोतवाली उत्तरकाशी ने किया गया अभियोग पंजीकृत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 5, 2020

उत्तरकाशी पुलिस ने 900 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार थाना कोतवाली उत्तरकाशी ने किया गया अभियोग पंजीकृत

उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, द्वारा पूर्व से ही सभी थाना /चौकी प्रभारियों को लॉकडाउन के पालन करवाये जाने के साथ-साथ अवैध चरस/ शराब की तस्करी  करने वालों के प्रति चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए  थे ।वहीं पुलिस के गहन चेकिंग अभियान के चलते  रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुंडा और इनकी टीम के द्वारा नाकुरी में चैकिंग के दौरान  नरेश सिंह रावत पुत्र  काशीराम सिंह रावत निवासी ग्राम उपरिकोट भराणगांव तह0 डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी के पास  अवैध चरस बरामद हुई। वहीं पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार,ने  अभियुक्त से  900 ग्राम,150 मिलीग्राम अवैध चरस बरामद  की और 
अभियुक्त के खिलाफ  *NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत* किया गया।
 पुलिस अधीक्षक, पंकज भट्ट  द्वारा उक्त पुलिस टीम को 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई। इस अभियान में 
उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुंडा,
कानि0 प्रमोद सिंह ,कानि0 नितिन- थाना कोतवाली ,कानि0-त्रिलोक- थाना कोतवाली ,SOG टीम उत्तरकाशी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

1235