हरिद्वार। ।।।।। बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक पतंजलि संस्थान ने कोरोना वायरस की दवाई बना ली इस दवाई का नाम कोरोनिल है योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने ये दावा है किया कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए इस दवा तैयार की है आज दोपहर मंगलवार को बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा विश्व ये टकटकी लगा रखा है कब कोरोना वायरस की दवाई बनेगी कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई पतंजलि आयुर्वेदिक संस्थान ने तैयार की है कोरोना वायरस की इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवाई का 100 लोगों पर टेस्ट किया गया। जिसके चोकाने वाले परिणाम आये 3 दिन के अंदर 70 फीसदी कोरोना पोजित रोगी नेगेटिव हो गए। और एक सप्ताह में सभी लोग ठीक हो गए पूरी रिसर्च (खोज)के साथ इस दवाई को तैयार किया गया है कोरोना वायरस की यह दवाई कोरोना पॉजिटिव मरीज को 7 दिन में स्वस्थ कर देगी
बाबा रामदेव ने कहा कि दवाई बनाने में सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया गया है।
इस दवाई में मुलैठी-काढ़ा सहित। गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया।
रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले एक सप्ताह में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी, इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर ये दवाई पहुंचाई जाएगी।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि ने आर्युवेद की मदद से कोरोना वायरस दवा बना ली है। कोरोना की बीमारी जब से शुरू हुई हमने तभी से इस दवाई बनाने रिसर्च शुर कर दिया था और प्रयास सफल हो गया है।
पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है। दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment