डॉ प्रेम पोखिरियाल,डॉ सुबेग सिंह के नेतृत्व में जनपद उत्तरकाशी में 10कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 3, 2020

डॉ प्रेम पोखिरियाल,डॉ सुबेग सिंह के नेतृत्व में जनपद उत्तरकाशी में 10कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल


उत्तरकाशी।।जिला चिकित्सालय  उत्तरकाशी  में कोरोना मरीजो के इलाज में कोरोना वारियर्स दिन रात लगे हुए है बता दें कि उत्तरकाशी सीमांत जनपद है और यहां पर ,चिकित्सा के संसाधन भी काफी कम है लेकिन बाबजूद इसके कोरोना मरीज ठीक हो रहे है ये जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों, नर्स,स्टाफ़  की कड़ी मेहनत का नतीजा है  जिसके चलते जनपद के 10कोरोना मरीज ठीक हो गए है।  डॉ प्रेम पोखिरियाल ,डॉ सुबेग सिंह के नेतृत्व में  उनकी मेडिकल  टीम को ये बड़ी सफलता मिल रही है ।जनपद के लिए भी यह बड़ी राहत की खबर है। जिला अस्पताल के ये सभी कोरोना वारियर्स पिछले लंबे समय से अपने घर घर नही गए है ,कुछ होटल तो कुछ धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम कर रहे है। डॉ प्रेम पोखिरियाल  ,डॉ सुबेग सिंह और अस्पताल की  तमाम टीम  कोरोना मरीजों की जनपद उत्तरकाशी में अच्छे से इलाज कर रहे है। यह तक कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर पोखिरियाल मरीजो का मनोबल  भी बढ़ा रहे है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज जिला अस्पताल में  ठीक  हो रहे है। जनपद में इस समय 9कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस रह गए है वहीं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि सीमित संसाधन होते हुए भी हमारी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है
इसलिए डॉक्टरों को कलयुग का भगवान भी कहा जाता है जो लोगों का जीवन बचाते है 

डॉ प्रेम पोखिरियाल का कहना है कि कोरोना  मरीजो में सुखी खांसी,सीने में जलन,गले मे खरास,उल्टी दस्त के लक्षण दिख रहे है। कुछ ऐसे भी जिनमे कोई लक्षण दिखाई नही दे रहे है। डॉक्टर की माने तो कोरोना की इस जंग में अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात लगे है। परेशानी बहुत है लेकिन हमारी टीम जिसमे डॉक्टर अमन अग्रवाल ,डॉक्टरअमित ,डॉक्टर तरुण स्वास्थ्य कर्मी  रमा, विरेंद्र, रजनी, रेखा देवी वीरेंद्र जोशी आदि अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे है
पीयूष टाइम्स परिवार की और से इन सभी  कोरोना योद्धाओं को कोटि-2नमन

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235