उत्तरकाशी- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस Covid-19 से निपटने के लिए गेल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा जनपद उत्तरकाशी की मदद की गई है। गेल के द्वारा लक्षिता ब्रांड के 1 हजार वाशेबल / पुन: प्रयोज्य कॉटन मास्क व 575 नग पीपीई किट जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को सौंपे।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस के अंर्तगत गेल इंडिया ने सीएसआर मद से 15 लाख रुपये की धनराशि के सहयोग से वाशेबल / पुन: प्रयोज्य एक हजार कॉटन मास्क व 575 नग पीपीई किट दिए है। जो कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत विद्यालयों की परिषदीय छात्रों को आवंटित किए जाएंगे जिलाधिकारी ने इस सहयोग के लिए गेल इंडिया का धन्यवाद किया
No comments:
Post a Comment