बूंद-2 पानी के लिए तरस रहे है लोग ,पेयजल की आपूर्ति में फेलियर साबित हो रहा है पानी विभाग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 26, 2020

बूंद-2 पानी के लिए तरस रहे है लोग ,पेयजल की आपूर्ति में फेलियर साबित हो रहा है पानी विभाग

उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में पेयजल आपूर्ति को करने में फेलियर साबित हो रहा उत्तरकाशी का पानी विभाग वैसे तो समस्या समूचे जनपद की है लेकिन सबसे ज्यादा पानी की किल्लत  चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के सैकड़ों गावं में है उदाहरण के लिए खालसी का गाँव  खालसी गांव में सिस्टम की लापरवाही और पेयजल निगम/पानी विभाग की अनदेखी के कारण बहु बेटियों को देर रात तक प्राकृतिक स्रोतों पर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने हर स्तर पर गुहार लगाई। लेकिन आजतक सुनवाई न होने कारण ग्रामीणों को गर्मी  में  पानी की किल्लत से परेशानियों  का सामना करना पड़ता है
आजतक गावं में  पानी की लाइन तक नही बिछी जो जिम्मेदारी जल निगम विभाग है वहीं दूसरी और यदि  चिन्यालीसौड़ के खालसी गावं में पानी की किल्लत है तो  पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से करना जल संस्थान विभाग की है 

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के खालसी गांव के छंद नामे तोक में 150 से अधिक अनुसूचित जाति के परिवार निवास करते हैं। जिन्हें आज भी पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। तो वहीं गर्मियों में प्राकृतिक स्रोतों पर भी पानी कम होने के कारण ग्रामीणों को कई घण्टों लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस परेशानी को झेल रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 खालसी गांव के उप प्रधान प्रवीन कुमार का कहना है कि वर्ष 2016 में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव पेयजल निगम को दिया गया था। उंसके बाद देहरादून निदेशालय स्तर से भी पेयजल आपूर्ति के लिए स्वीकृति मिली थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पूर्व प्रधान मदना देवी का कहना है कि पेयजल आपूर्ति के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें बहु बेटियों को होती हैं। इस समस्या के लिए हर स्तर पर गुहार लगाई। लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।।      रिपोर्ट हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235