Accident- वेगनार वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर दो लोगों की मौत एक गम्भीर घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, November 4, 2025

Accident- वेगनार वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर दो लोगों की मौत एक गम्भीर घायल

Accident- वेगनार वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर दो लोगों की मौत एक गम्भीर घायल

चंपावत।।लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र ढुंगरा बोरा में आज सुबह करीब 9 बजे एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,जिला प्रशासन सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी गई थी।

बताया जा रहा है कि  मंगलवार सुबह मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी ढुंगरा बोरा अपनी टैक्सी वैगनआर (UK 03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। कार में मनीषा पुत्री हजारी राम निवासी ढुंगरा बोरा और विक्रम राम पुत्र सुरेश राम सवार थे। बताया जा रहा है कि ढुंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में कार चालक मुकेश कुमार,और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल गया। ग्रामीणों ने विक्रम राम को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से टीम ने दोनों शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।

No comments:

Post a Comment