देहरादून-बलूनी अस्पताल द्वारा राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
![]()  | 
वहीं राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निम्न रोगों का स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा इसलिए जनपद के सभी लोगों से अपील है कि जिला चिकित्सालय में समय पर पहुंचकर अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं
-:मूत्र रोग👇
किडनी, मूत्राशय की पथरी, प्रोस्टेट के रोग तथा रूक-रूक कर पेशाब आना, पेशाब में खून का आना, पेशाब में जलन होने व मूत्राशय के कैंसर के सम्बन्ध में परामर्श।
-:पेट रोग👇
पेट में जलन, पथरी की समस्या, पैनक्रियाज तथा लीवर के रोग, (फैटी लीवर) Gall Bladder में पथरी, पेट का कैंसर, लैट्रिन के रास्ते में दर्द तथा खून के आने के सम्बन्ध में परामर्श।
-:मेडिसिन👇
अनियंत्रित शुगर रोग, जोडो में दर्द, गठिया, चलने में साँस फूलना, पुरानी खाँसी श्वास रोगों के सम्बन्ध में परामर्श।
-:स्त्री रोग👇
स्सोली की समस्या, अनियमित माहवारी, श्वेतप्रदर, निसंतान दम्पति, किशोरियों की समस्या, परिवार नियोजन की सलाह।
-:हड्डी रोग👇
हड्डियों के टूट जाने का ऑपरेशन, टेढी-मेढी हड्डियाँ, कूल्हा तथा घुटना बदलना तथा जोड़ों का दर्द।
-:नेत्र रोग👇
आँखों की जाँच, आँखो की समस्या, आँखो के पर्दे की समस्या, मोतियाबिंद, आँखो में जलन व पानी आना।
-:त्वचा रोग👇
सफेद दाग, एलर्जी, खुजली, फोडा और फुंसी, मुँहासे, एक्जिमा, सोरायसिस, दाद, मेलास्मा आदि
-:बाल रोग👇
बुखार, खाँसी, जुखाम, बच्चों के स्वास्थ्य में होने वाली समस्याओं का परामर्श।
अधिक जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है।




No comments:
Post a Comment