दुःखद हादसा-बस गहरी खाई में गिरी 05 लोगों की मौत, बस में सवार 23 लोग घायल रेस्क्यू कार्य जारी
टिहरी गढ़वाल।। टिहरी जनपद एक यात्रियों से भरी बस लगभग 100 मी खाई में गिर गई और एक बड़ा हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई।दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए जबकि 05 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ,एसडीआरएफ पुलिस, स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।सभी घायलों का रेस्क्यू करने के बाद घायलों को जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच लोगों के मृत्यु की सूचना है।मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में कुंजापुरी से पहले ये हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment