उत्तरकाशी-भालू के हमले से एक महिला और मवेशी घायल जबकि एक मवेशी की मौके पर मौत
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक लगातार जारी है। बीते रविवार को भालू ने ग्राम नटिन के पलारी नामक तोक में एक महिला भरत देवी पत्नी राजेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती करवाया है जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। साथ ही भालू ने कल रात्रि को ग्राम क्यार्क में कैफरा नामें तोक में एक छान की छत को तोड़कर छान में बंधी गाय पर भालू ने हमला कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके साथ ही भालू ने एक बैल पर हमला कर दिया जिससे बैल बुरी तरह जख्मी हो गया उक्त हमलों की सूचना राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग को दी गई है।
बताते चले कि भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक लगातार बना हुआ है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीण अब खेत और जंगलों में काम करने से डर रहे हैं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि भालू का आतंक क्षेत्र में लगातार बना हुआ इसलिए वन विभाग बड़ी मात्रा में क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं और आदमखोर भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाए।




No comments:
Post a Comment