उत्तरकाशी-वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, October 20, 2025

उत्तरकाशी-वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत

उत्तरकाशी-वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर एक व्यक्ति की  मौत 


उत्तरकाशी।।जनपद के तहसील बड़कोट के अन्तर्गत एक डम्फर वाहन संख्या- UK-07CD-3406 आज सुबह लगभग 04:00 बजे नौगांव स्टोन क्रेशर जटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन में सवार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि वाहन में  सवार जगदीप पुत्र  चैन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी-ग्राम सुनारा, पुरोला  ही सवार था जिसकी घटना स्थाल पर ही मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना मिलते हुए SDRF व पुलिस एवं फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को यमुना नदी से रेस्क्यू किया एवं पोस्टमार्टम के लिए CHC नोगांव भेजा गया 

No comments:

Post a Comment