उत्तरकाशी-तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर,स्कूली बच्चे हुए घायल
![]() |
उत्तरकाशी ।।जनपद के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़कोट दोबाटा के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गुरुरामराय स्कूल की बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस में सवार 29 बच्चों में से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं रोडवेज बस में सवार दो सवारियों को भी चोटें आई हैं।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया। चिकित्सक टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
![]() |
डॉ अंगद सिंह राणा का कहना है कि दो बच्चों के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया रहा, वहीं चिकित्सक लगातार घायलों के उपचार में जुटे रहे।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंगद राणा ने बताया कि स्कूल बस में सवार 6 से 7 बच्चों को अधिक चोटें आई हैं। इनमें दो बच्चों को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि अन्य का उपचार कर उन्हें अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है।
![]() |
No comments:
Post a Comment