उत्तरकाशी-जनता मिलन कार्यक्रम में 34 समस्याएं की गई दर्ज समस्याओं के निस्तारण में हुई देरी तो होगी सख्त कार्यवाही-डी.एम. - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, October 14, 2025

उत्तरकाशी-जनता मिलन कार्यक्रम में 34 समस्याएं की गई दर्ज समस्याओं के निस्तारण में हुई देरी तो होगी सख्त कार्यवाही-डी.एम.

उत्तरकाशी-जनता मिलन कार्यक्रम में 34 समस्याएं की गई दर्ज समस्याओं के निस्तारण में हुई देरी तो होगी सख्त कार्यवाही-डी.एम.




-:जिलाधिकारी ने आपदा के दौरान राफ्टिंग के सामान बह जाने पर इंश्योरेंस क्लेम देने में हीलाहवाली करने पर दिए कार्यवाही करने के निर्देश



-:जनता मिलन कार्यक्रम में अनुपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी 



-:अगले माह अस्सी गंगा घाटी अगोड़ा में लगाया जाएगा जनता मिलन  बहुउद्देशीय शिविर



उत्तरकाशी।।जनपद में  समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला  सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 34 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दर्ज शिकायतों का 7–10 दिनों के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।




जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता चिरंजी प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया कि धरासू ताराकोट जिब्या मार्ग पर 4 पुलों का निर्माण ब्रिडकुल द्वारा कराया गया है। जिन पर एप्रोच रोड और सेफ्टी वॉल का निर्माण नहीं हुआ है जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस पर अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल से कारण जाना और इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त रेंजर किशोरी लाल द्वारा कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों के बिल भुगतान संबंधी शिकायत को प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया जिसमें डीएफओ द्वारा बताया कि शासन से स्वीकृति होने के बाद भुगतान किया जाएगा। भटवाड़ी तहसील के ढासला के कमेड़ा तोक में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर भू वैज्ञानिक को सर्वे करने के आदेश दिया है।एक अन्य शिकायतकर्ता द्वारा आपदा में राफ्टिंग के सामान बह जाने के कारण इंश्योरेन्स क्लेम में आ रही शिकायत को लेकर अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।




-:सही जानकारी नहीं दिए जाने पर अधिशासी अभियंता को लगाई कड़ी फटकार




ग्राम प्रधान अलेथ कविता रावत द्वारा लोनिवि की सड़क से मलबा सिंचित खेतों में डाले जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भटवाड़ी से इसके संदर्भ में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर कड़ी फटकार लगाई तथा तत्काल मलबा हटवाने के निर्देश दिये। साथ ही एडीएम मुक्त मिश्रा को संबंधित विभाग के बारे में प्राप्त हो रही अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।वहीं सिल्याण गांव में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आपदा से प्रोटेक्शन कार्य करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।



-: डी एम ने दिव्यांग बालिका के परिवार का बीपीएल कार्ड बनाने को लेकर करे कार्यवाही के निर्देश 



दिव्यांग बालिका कुमारी समीक्षा जिसके द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु सहायता मांगी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी और डीपीआरओ को अवश्य कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।एक फरियादी द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में रोजगार को लेकर आवेदन किया जिस पर महिला कल्याण विभाग डुंडा द्वारा एजेंसी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम हर महीने दूसरे और चतुर्थ मंगलवार को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। और कार्यक्रम में दर्ज समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।





कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, पीडी अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत, डीटीडीओ केके जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और यमुना वैली के अधिकारी वीसी के माध्यम जुड़े रहे।

No comments:

Post a Comment