उत्तरकाशी-जनपद में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र में न डॉक्टर न फार्मासिस्ट और नहीं है कोई स्टाफ मरीज परेशान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, October 9, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र में न डॉक्टर न फार्मासिस्ट और नहीं है कोई स्टाफ मरीज परेशान

उत्तरकाशी-जनपद में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र में न डॉक्टर न फार्मासिस्ट और नहीं है कोई स्टाफ मरीज परेशान 






उत्तरकाशी।। जनपद के दूरस्थ हिमाचल प्रदेश से लगा हुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अराकोट में पिछले 6 महीने से ना कोई डॉक्टर है ना फार्मासिस्ट  और ना कोई स्टाफ है स्वास्थ्य केंद्र में मरीज इलाज करवाने आते हैं लेकिन डॉक्टर और कोई स्टाफ न होने के कारण  मरीजों का इलाज नहीं हो पता है जिस कारण मरीजों को हिमांचल प्रदेश या देहरादून जनपद के स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी  में जाना पड़ता है आराकोट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बड़ा दुर्भाग्य है कि हम लोग जनप्रतिनिधियों को जीता के भेजते हैं लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।




आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत पावली के ग्राम डेलून मे कुछ रोज पूर्व एक पागल कुत्ते ने दो गायों को काट दिया जिससे दोनों गायों की मौत हो गई और गाय का दूध पीने से गाँव के 17 लोग  बीमार हो गए  जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराकोट मे कोई डॉक्टर एवं  स्टाफ ना होने के कारण सभी मरीजों को कई किलोमीटर दूर जनपद देहरादून के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी जाना पड़ा। क्योंकि आराकोट में मरीजों को का इलाज नहीं हो पाया। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह ने  लाचार सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण आज अराकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  बिना डॉक्टर , फार्मासिस्ट और स्टाफ के वीरान पड़ा हुआ है मरीज अस्पताल में इलाज करवाने तो आते है लेकिन मरीजों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है आखिर पहाड़ों में यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था है अस्पताल तो है लेकिन डॉक्टर ,फार्मासिस्ट और स्टाफ नहीं है।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत का कहना है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट से डॉक्टर  कुछ दिनों से बिना बताए हुए गायब हो गया है। वही टीकाकरण के लिए मोरी से स्वास्थ्य केंद्र से  टीम टीकाकरण के लिए भेजी गई थी और जल्द ही आराकोट स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। कहीं कहीं  स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल खड़े  होते हैं क्योंकि स्वास्थ्य जैसी प्रमुख व्यवस्था के प्रति अधिकारियों की लापरवाही है।

No comments:

Post a Comment