उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारी से भरी बस का टायर सड़क से बाहर निकला,बाल बाल बचे बस में सवार लोग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, October 7, 2025

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारी से भरी बस का टायर सड़क से बाहर निकला,बाल बाल बचे बस में सवार लोग

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारी से भरी  बस का टायर सड़क से बाहर निकला,बाल बाल बचे बस में सवार लोग





उत्तरकाशी।।जनपद  के भटवाड़ी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस का एक टायर सड़क से बाहर चला गया और बस पलटने से बाल बाल बच गई। स्थानीय लोगो की मदद से सभी यात्रियों को बस से उतारा गया इस बीच मार्ग में गाड़ियों का लंबा जाम लग गया वहीं एक डंपर के माध्यम से बस को खींच कर निकाला गया। जिसके बाद जाम को खोला गया। बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे है। बताते चलें कि धराली आपदा के बाद गंगोत्री हाइवे पर कई जगह सड़क सांकरी एवं काफी खतरनाक हो रखी है जो बड़ी यात्री बस के आवागमन के लायक नही है ऐसे में यात्रियों की बस इन स्थानों से गुजर रही है जो बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।

No comments:

Post a Comment