उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में 58 वर्षीय महिला बही,एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, October 11, 2025

उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में 58 वर्षीय महिला बही,एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में 58 वर्षीय महिला बही,एसडीआरएफ की टीम ने  किया रेस्क्यू 




उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय के नजदीक मनेरा दिलसौड़ पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने भागीरथी नदी में एक महिला को बहते हुए देखा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी वहीं तत्काल मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी से महिला का रेस्क्यू किया गया महिला को एनडीआरएफ के जवानों ने सड़क मार्ग तक लाया वहीं आपदा प्रबंधन विभाग कहना है कि महिला मृत है आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि  इसकी सूचना पुलिस को दे दी है वहीं महिला की शिनाख्त सरोजनी देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी बच्चन सिंह पंवार,ग्राम धराली हाल निवास बड़ेथी रूप में हुई है।




1 comment:

  1. Anonymous11/10/25

    What is the meaning of rescue.
    If someone is dead already

    ReplyDelete