उत्तरकाशी-भालू का आतंक,महिला पर किया हमला गंभीर घायल पूर्व विधायक सजवाण पहुंचे अस्पताल
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी प्रखंड के टकनौर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।आज प्रातः भटवाड़ी मुख्यालय के सालंग गाँव में जब गाँव के पूर्व प्रधान बचेंद्र सिंह की पत्नी कैलाशी देवी जिनकी उम्र 48 वर्ष है घास काटकर लौट रही थीं। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी लाया गया, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया। वर्तमान में वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. सिंह के देखरेख में उनका इलाज जारी है।
![]() |
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अस्पताल पहुँचे। उन्होंने डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद घायल महिला का हाल चाल जान और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी टकनौर रेंज को कहा कि ग्रामीणों को भालू के बढ़ते आतंक से राहत दिलाने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि वे शीघ्र ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से वार्ता करेंगे और मांग करेंगे कि वन विभाग लगातार गश्त कर क्षेत्र में सुरक्षा की ठोस व्यवस्था बनाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भालुओं के आतंक पर नियंत्रण हेतु ठोस निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment