उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने यमुना घाटी के मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के विभिन्न विकास खंडो में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2025 की तैयारियां तेजी कर दी गई है l मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निवार्चन अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने निर्वाचन सम्बंधित कार्यो एवं मतगणना स्थल रा० इ० कालेज नौगांव, पुरोला व मोरी में विद्युत, पेयजल, दूरसंचार, नेट कनेक्टिविटी, वेरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे आदि आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
![]() |
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी ,सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कार्य है अतः मानसून को दृष्टिगत रखते हुये उन सभी चुनौतियों को अवसर के रूप में लेकर मुस्तैदी से अपने कार्यों का निर्वहन करें।
![]() |
मुख्य विकास अधिकारी ने नामांकन सहित निर्वाचन प्रपत्रों व निर्वाचन में उपयोग होने वाली सामग्रियों के उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों को पूर्ण मनोबल व कर्तव्य निष्ठ रूप से निर्वाचन कार्य क्रियान्वित करने की अपेक्षा की इस दौरान खंड विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार, पुरोला सुरेश चौहान, मोरी शशि भूषण वैन्जोला, सहित निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment