उत्तरकाशी-सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ पाण्डेय ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण,कुछ कार्यों को लेकर जताई नाराजगी
![]() |
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने ऋषिकेश से गंगोत्री धाम तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ बीआरओ के कमांडेंट और अधिकारी मौजूद रहे सचिव डॉ.पाण्डेय ने बीते एक मई को गंगोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद आज 2 मई 2025 को उत्तरकाशी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुंचे और पत्रकारों से प्रेस वार्ता की।
सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने कहा कि उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 किलोमीटर का इस्पैच जहां पर कार्य होने है। मेरे द्वारा भारत सरकार से कार्य को सैंक्शन करवाया गया है और BRO को डायरेक्शन दिए गए हैं कि एक हफ्ते के अंदर कार्य शुरू किए जाए भटवाड़ी से ऊपर कुछ स्थान ऐसे हैं जो काफी सांकरे है और सड़कों पर कुछ स्थानों पर काफी गड्ढे भी है।जिनको भरा नहीं गया और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भटवाड़ी से ऊपर BRO द्वारा कार्य देरी से शुरू किए गए है।जिस पर सचिव ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही बीआरओ को कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों को शीघ्र भरा जाए और कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं सहित आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
![]() |
सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर कहा कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। 5 पैकेज में चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है।चौड़ीकरण कार्य के 3 पैकेज का फॉरेस्ट क्लियरेंस अंतिम चरण है। फॉरेस्ट क्लियरेंस पूर्ण होने पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा कहा कि आज यमुनोत्री धाम मार्ग किए गए सभी कार्यों का निरीक्षण ओर समीक्षा करेंगे। यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक प्रस्तावित चौड़ीकरण को लेकर बताया कि मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिल्क्यारा टनल भी ब्रेकथ्रू हो चुकी है और अगले साल तक आवागमन संचालन हेतु प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर एडीएम पीएल शाह, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment