देहरादून-सीएम धामी ने घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Friday, May 2, 2025

देहरादून-सीएम धामी ने घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

देहरादून-सीएम धामी ने घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की हाईलेवल बैठक अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश 




देहरादून।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित शासकीय आवास पर नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हुई घटनाओं को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की और प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।सीएम धामी  ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।बताते चले कि बीते रोज पूर्व  नैनीताल में एक विशेष समुदाय के बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ दुराचार का मामला सामने आया जिस पर नैनीताल में काफी माहौल गर्म रहा और आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है लेकिन आम नागरिकों को कहना है कि आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा होनी चाहिए।इसी को लेकर सीएम धामी काफी गंभीर है। और सीएम ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।




मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने की स्थिति में तत्काल उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और वैरिफिकेशन अभियान को और अधिक तेज किए जाने के भी निर्देश दिए गए।सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment